सतना। सतना जिले में सभापुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या, युवक का शव सड़क किनारे पड़ा था दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची सभापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मचखड़ा के रहने वाले अरुण कुमार की अज्ञात हमलावरों ने गुरुवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की है। शव से कुछ दूर पर उनकी बाइक पड़ी हुई थी अरुण खेती किसानी का काम करते थे शव की सूचना पर सभापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।आशंका जताई जा रही है कि मृतक और हमलावर के बीच संघर्ष भी हुआ है पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।