नई दिल्ली। दिल्ली के वेलकम इलाके में दो लोगों की गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद इस अपराध में कथित रूप से शामिल दो लोगों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्वी) जॉय टिर्की ने बताया कि आरोपियों की पहचान शाहबाज (22) और मिस्बाह (21) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को आंबेडकर कॉलेज के पीछे कबीर नगर इलाके में पुलिस के एक दल के साथ बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। टिर्की ने बताया कि आरोपी एक स्कूटर पर सवार थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोका, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय अर्द्धस्वचालित पिस्तौल से पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करते हुए भागने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि जवाबी गोलीबारी में शाहबाज के बाएं पैर के निचले हिस्से में गोली लग गई और मिस्बाह के दाएं पैर के निचले हिस्से में गोली लगी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब दो बजे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में कुछ हमलावरों ने दो दिहाड़ी मजदूरों – बबलू और प्रदीप की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया और जाफराबाद के रहने वाले शाहबाज और मिस्बाह की पहचान मामले के मुख्य आरोपियों के रूप में की गई। उन्होंने बताया कि ये दोनों आरोपी पिछले महीने ही जमानत पर रिहा हुए थे और उनके खिलाफ पहले से ही हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। टिर्की ने बताया कि कि दोनों आरोपियों को इलाज के लिए जीटीबी (गुरु तेग बहादुर) अस्पताल ले जाया गया और मामले में आगे की जांच जारी है।