लखनऊ। अमेठी में एक दलित शिक्षक समेत परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने दुख जताते हुए पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। मायावती ने एक्स पर लिखा, “यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गई निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद व चिन्ताजनक। सरकार दोषियों व वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें।” बता दें कि अमेठी जिले के गौरीगंज में एक दलित शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और दो मासूम बेटियों की देर शाम गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है।