महिला आत्यहत्या मामले में आरोपी दारोगा निलंबित

Must read

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बा की रहने वाली महिला ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि पॉक्सो के मुकदमें में जांच कर रहे दारोगा द्वारा महिला के पति से दो लाख रुपये बतौर रिश्वत लिए गए, तीन लाख की और डिमांड की जा रही थी। अब इस मामले में पुलिस विभाग ने आरोपित दारोगा राम भजन सिंह पर कार्रवाई करते हुए उसको निलंबित कर दिया है। आरोप है कि पुलिस की प्रताडना से परेशान होकर मोनी ने मंगलवार की शाम घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। इसके बाद बुधवार को जब महिला का शव दनकौर कस्बा पहुंचा तो उनके पति समेत अन्य परिजनों ने शव को कोतवाली के नजदीक रख कर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने करीब आधा घंटा तक प्रदर्शन किया। सूचना के बाद मौके पर एडीसीपी अशोक कुमार, एसीपी पवन गौतम समेत रबूपुरा व इकोटेक प्रथम कोतवाली की पुलिस भी पहुंची। काफी समझाने बुझाने के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ और बाद में महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया। कस्बा के झाझर रोड स्थित मोहल्ला सिरोधनिया की रहने वाली मोनी (30) व उसके पति विपिन समेत अन्य दो लोगों पर महिला की ननद ने करीब चार दिन पहले न्यायालय के आदेश पर पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि इस मामले की जांच कर रहे दारोगा द्वारा महिला मोनी व उसके पति विपिन से पांच लाख रुपये की मांग की थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article