संभल। संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची है। दरअसल उनके घर पर बिजली का मीटर नहीं लगा था, जिसके बाद अब उनके घर पर बिजली का मीटर लगाया गया है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। सपा सांसद बर्क के घर पर बिजली मीटर लगाने पहुंची बिजली विभाग की टीम के साथ एएसपी और सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स भी था। इस दौरान जब एएसपी से पूछा गया कि इतनी पुलिस फोर्स यहां क्यों पहुंची है तो उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए इतने पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या कोई बिजली चोरी का मामला है. ये तो बिजली विभाग के कर्मचारी ही बताएंगे। उन्होंने कहा कि दीपा सराय क्षेत्र में कानून व्यवस्था की काफी घटनाएं हुई हैं। उसी संदर्भ में हम लोग आए हैं। जब उनसे पूछा गया कि आपका कहना है कि दीपा सराय में एक-दो पुलिसवाले नहीं आ सकते हैं तो बीते दिनों कई ऐसी घटनाएं हुई कि यहां एक-दो पुलिस वाले नहीं आते हैं। बिजली विभाग की टीम अपने साथ रसीद कट्टा भी लेकर पहुंची थी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शायद उनके घर में बिजली चोरी हो रही थी, इसीलिए हो सकता है कि जुर्माना भी लगाया जाए। हालांकि इसको लेकर एएसपी ने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं सांसद के रिश्तेदारों ने भी किसी तरह की बात करने से इनकार कर दिया।