बिहार के दरभंगा में गुंडाराज : प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व सेक्रेटरी जनरल नदीम काजमी पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

Must read

-पुलिस ने तीन दिन बाद दर्ज की एफआईआर, अब कार्रवाई का इंतजार

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले में दबंगों का इस कदर आतंक है कि पुलिस भी नतमस्तक है। गुंडाराज का यह आलम है कि प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया पूर्व सेक्रेटरी जनरल नदीम काजमी पर भी जानलेवा हमला करने पर नहीं हिचकिचा रहे हैं। कुछ महीने के दौरान दबंग का यह दूसरा जानलेवा हमला है, जिसकी वजह से दरभंगा से लेकर दिल्ली तक के पत्रकारों और ब्यूरोक्रेसी के बीच मामला काफी लाइमलाइट में है। यदि समय रहते पुलिस प्रशासन ने दबंगो के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की तो यह मामला विकराल रूप ले सकता है। हालांकि काफी प्रयास के बाद स्थानीय पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है, लेकिन नदीम और उसके परिवार को सुरक्षा अभी तक नहीं मिल सकी है जिसकी वजह से पूरा परिवार दहशत में है। नदीम ने सुरक्षा की मांग की है ताकि उनकी जान माल की सुरक्षा हो सके। वरिष्ठ पत्रकार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि 18 दिसंबर को दिन 12 बजकर 16 मिनट पर मेरा ग्रामीण निवासी बटोहिया, पिता कल्लू मेरे घर पर आए तथा मरे भाई नेहाल परवेज के मोबाइल से मुझे काल करके धमकी दी। कॉल के समय मैं घर पर नहीं था। उसने कॉल करके बोला कि तुम बबन की हत्या वाले केस में पंचनामा पर गवाह थे तथा उसकी मदद की है तथा उस केस में 5 लोग जेल में है। तुम अपनी हरकत से बाज आ जाओ नहीं तो तुम्हारा भी अंजाम बबन जैसा होगा। उसके बाद फोन काट दिया। उसी दिन शाम 7 बजकर  30 मिनट पर जब मैं बाजार से घर वापस आ रहा था। आते समय अचानक मौ. फैजान पुत्र गुफरान, बटोहिया पुत्र कल्लु, मो. एहसान पुत्र मो. गुफरान, मो. शादाब पुत्र मो. रफीक, चिस्ती पुत्र स्व. नसीम, न्युटन पुत्र हीरा और कुछ अज्ञात लोग जो सभी सोभन, जिला दरभंगा के स्थायी निवासी हैं। ये सभी पिस्टल एवं अन्य हथियार से लैस होकर मेरे घार के बाहर रोड पर आ गए और आते ही कहने  लगे कि आज साले को जान से मारकर घर लूट लेंगे। जान जाने के डर से रोड से भाग घर में आ गया और दरवाजा बंद कर लिया। उसके बाद हथियारबंद बदमाशों ने घर के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की और कुछ लोग दीवार कूद कर घर घुसे और उत्पात मचाने लगे। उस वक्त बदमाशों ने पिस्टल से फायर किया तथा दरवाजे से बाहर आकर शादाब ने मेरे तरफ फायर किया तो मैंने किसी तरह अपनी जान बचाई। इस बीच परिवार के लोग छत पर चढ़कर हल्ला करने  लगे। जिस पर बहुत सारे ग्रामीण जमा होने लगे। लोगों को देख बदमाश भाग गए। इसके बाद पीड़ित वरिष्ठ पत्रकार ने अपने मोबाइल से थाना पुलिस और पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी। जिस पर पुलिस आई लेकिन पुलिस के जाने के बाद फिर रात को बदमाश आए और घर के दरवाजे को पीटने लगे और घर में कोशिश करने लगे। वरिष्ठ पत्रकार नदीम ने कहा कि वह काफी भयभीत हैं और उन्होंने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग करने के साथ खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की। वरिष्ठ पत्रकार नदीम काजमी ने आज बताया कि उनकी शिकायत पर तीन बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। और अब कार्रवाई का इंतजार है। वहीं  उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा है इसलिए वह कल एसपी से मिलकर अपनी व परिवार की सुरक्षा की मांग करेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article