बढ़ते अपराधों पर आईजी ने बुलाई आपात बैठक

Must read

रायपुर। राजधानी में लगातार हो रही चाकूबाजी और बढ़ते अपराधों के मद्देनजर रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में अपराधिक घटनाओं पर चर्चा हुई। बैठक में आईजी अमरेश मिश्रा ने पुराने गुंडे और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस आपात बैठक में एसएसपी, एएसपी समेत जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक आईजी रायपुर रेंज के ऑफिस में हुई है। बैठक के दौरान, आईजी अमरेश मिश्रा ने अधिकारियों को अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए और अपराध की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय करने चाहिए। इसके अलावा, आईजी ने अधिकारियों को जनता के साथ संपर्क में रहने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता की सेवा करनी चाहिए और उनका विश्वास बनाए रखना चाहिए।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article