बल्लभगढ़। सुभाष कालोनी में एक कमरे में गली-सड़ी हालत में युवक का शव मिला है। इस मामले में पुलिस ने दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक की पहचान कमल के रूप में हुई है। मृतक की मां मुन्नी देवी ने शक जताया है कि कमल की हत्या उसके किसी दोस्त ने की है। थाना आदर्श नगर प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि अज्ञात दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्याम नगरिया जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की रहने वाली मुन्नी देवी उर्फ सत्तो ने थाना आदर्श नगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका 26 वर्षीय बेटा कमल सेक्टर 59 स्थित एक उद्योग में नौकरी करता था। कमल अपने दोस्तों के साथ सुभाष कालोनी में रविंद्र शर्मा के मकान में किराए पर रहता था।
कमल ने 16 जुलाई को मोबाइल फोन से बातचीत की थी और गांव के ही निवासी उदयवीर के फोन पर उसके पास खर्चे के लिए एक हजार रुपये भी भेजे थे। 19 जुलाई दोपहर बाद दो बजे उन्हें सूचना मिली कि कमल का एक कमरे में गली-सड़ी हालत में शव मिला है। मुन्नी देवी ने शक जताया है कि कमल की हत्या उसके किसी दोस्त ने की है। थाना आदर्श नगर प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि अज्ञात दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल भेजा गया है।