पटना। बिहार के रोहतास नगर जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अतिमि गांव स्थित नासरीगंज-दाउदनगर सोन पुल के दो पिलरों के बीच एक 12 साल का बच्चा फंस गया। बच्चे को बुधवार की दोपहर से पिलर से निकालने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन 24 घंटे बाद भी रेस्क्यू पूरा नहीं हो सका है। 12 साल के रंजन कुमार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने पिलर में छेद कर रंजन को निकालने का प्रयास किया लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। बच्चे की पहचान खिरियांव गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद का पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है। पिता के अनुसार उनका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। रंजन पिलर के अंदर पूरी तरह होश में है। पाइप के सहारे मासूम को ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। मौके पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई है। लोग बच्चे की सलामती की दुआ कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार रात पौने तीन बजे से एनडीआरएफ की टीम भी बच्चे को निकालने में लगी है। अबतक ऑक्सीजन के 35 सिलेंडर दिए जा चुके हैं। पूरा प्रयास बच्चे को बिना नुकसान पहुंचे बाहर निकालने का है। बताया जा रहा है कि बच्चा पिलर के नीचे वाले भाग से ही चढकर उसपर पहुंचा और गैप में गिरकर फंस गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता दल प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और बच्चे को निकाले जाने के लिए किए जा रहे प्रयास की जानकारी ली। पिता ने बताया कि उनका बेटा दो दिन से घर से गायब था। उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान बुधवार को दोपहर बाद पुल से गजर रही एक महिला ने लड़के को पिलर में फंसे देखा और वह रो रहा था। जिसके बाद महिला ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों के साथ बीडीओ मो. जफर इमाम, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए। बुधवार शाम तक एसडीएम उपेंद्र पाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को शीघ्र रेस्क्यू कर बच्चे को बाहर निकालने का निर्देश दिया। एसडीआरएफ की टीम बुधवार शाम को मौके पर पहुंची। हालांकि, गुरुवार सुबह तक बच्चे को नहीं निकाला जा सका है। पुल के पिलर में छेद कर मासूम को निकालने का प्रयास जारी है। उधर बच्चा सही सलामत बाहर निकल आए इसके लिए भगवान से प्रार्थना भी कर रहे हैं।