नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 12 सक्रिय लुटेरे और झपटमारों को गिरफ्तार किया है। 48 घंटे के अंतराल में पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में शामिल बदमाशों को पकड़ा है। जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि बवाना थाना पुलिस झपटमारी के एक मामले की जांच कर रही थी। तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने वारदात में शामिल जेजे कॉलोनी बवाना निवासी मोहम्मद अकील को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाश के खिलाफ नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना और बवाना थाने में चोरी के मामले दर्ज हैं। शाहबाद डेयरी थाना पुलिस ने लूटपाट मामले में बदमाश नवीन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक चाकू, लोहे का पंजा, एक मोबाइल फोन और ढाई हजार रुपये बरामद किए। नवीन पर पांच मामले दर्ज हैं। तीसरे मामले में बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने मोबाइल फोन लूटने वाले तीन बदमाशों को पकड़ा। पुलिस ने घटनास्थल के पास सीसीटीवी की जांच के बाद बदमाशों की पहचान की। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जेजे कॉलोनी, बवाना निवासी अनुरुल और मोहम्मद अमन के रूप में हुई है। जबकि तीसरा नाबालिग है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक मोबाइल और चाकू बरामद किया है।