अलीगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के खाईडोरा मोहल्ले में बुआ की बेहरमी से पिटाई की वजह से दो साल की मासूम भतीजी की मौत का मामला सामने आया। परिजनों ने की देर रात शव को कोतवाली ले जाकर हंगामा मचाया। साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया. वहीं तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है। खाईडोरा मोहल्ला निवासी साजिद का सेंटर प्वाइंट में डेयरी का कारोबार है। साजिद के की दोदपुर से उसकी विवाहिता बहन पहुंची थी। इसी बीच साजिद की दो वर्षीया बेटी बुशरा घर के बाहर खेल रही थी। उसकी बुआ ने आवाज लगाई, लेकिन बुशरा खेलने में मगन थी। आरोप है कि इससे बौखलाकर विवाहिता बहन ने अपने भाई साजिद की दो वर्षीया मासूम बेटी बुशरा की बेरहमी से जमीन पर पटक-पटक कर पिटाई कर दी। आनन-फानन में परिजनों ने उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां की रात बुशरा को मौत हो गई।