सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश के थाना सुंदरनगर की टीम ने 10 दिनों में दो बड़ी अवैध शराब की खेप पकड़ते हुए अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों पर जोरदार प्रहार किया गया। ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम एएसआई दौलत राम की अगुवाई में मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, रमेश कुमार आरक्षी और विजय कुमार चालक के साथ सोमवार देर रात को सुंदरनगर के कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पुंघ में नाकाबंदी करते हुए हर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बिलासपुर से मंडी की तरफ जा रही एक पिकअप गाड़ी को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान गाड़ी से 90 पेटी देसी संतरा मार्का शराब बरामद हुई,जिसको लेकर पिकअप चालक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका और कोई परमिट भी नहीं पेश कर पाया। पुलिस ने पिकअप चालक शुभम शर्मा निवासी प्लासला डाकघर कपहड़ा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब रहे कि सुंदरनगर पुलिस थाना के एएसआई दौलत राम द्वारा अपनी टीम के साथ 10 दिन पूर्व इसी जगह पर रात को नाकाबंदी करते हुए ट्रक से 170 पेटी शराब बरामद की थी।