नई दिल्ली। छह महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण मामले में दस्तावेज तैयार करने में विलंब हो जाने के कारण बुधवार को आरोपपत्र दायर नहीं किया जा सका। पुलिस ने बुधवार शाम तक हर हाल में आरोपपत्र दायर करने का निर्णय लिया था लेकिन दस्तावेज तैयार न हो पाने के कारण अब बृहस्पतिवार को आरोपपत्र दायर करने का निर्णय लिया गया है। छह महिला पहलवानों के बयान व जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर ही आरोपपत्र दायर किया जाएगा। मुख्यालय सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।
वहीं पाक्सो की धारा के तहत दर्ज दूसरे मामले में पुलिस फाइनल रिपोर्ट ही दाखिल करेगी। यानी इस केस को पुलिस ने बंद करने का निर्णय लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि एक महिला पहलवान ने खुद को नाबालिग बताकर भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया था। पुलिस द्वारा पहले धारा 161 के तहत बयान दर्ज करने पर उसने खुद को नाबालिग बताया था। उसके बाद धारा 164 के तहत कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराए गए बयान में भी उसने खुद को नाबालिग बताया था। लेकिन जांच के दौरान जब पुलिस को उसके रोहतक स्थित स्कूल से जन्म प्रमाण पत्र मिलने से उसके बालिग होने की पुष्टि हुई तब मामला एकदम से पलट गया। उसके बाद पीड़ता को भय सताने लगा कि नाबालिग होने की झूठी बात बताने पर कहीं उसके खिलाफ पुलिस मुकदमा न दर्ज कर लें। इसलिए उसने एसआइटी से संपर्क कर धारा 164 के तहत दोबारा बयान देने की इच्छा जाहिर की। दोबारा बयान कराने पर वह बृजभूषण पर लगाए गए आरोपों से सीधे तौर पर पलट गई। उसने बयान में बताया कि उसके साथ कोई यौन शोषण नहीं हुआ। ऐसे में पुलिस उस मामले में फाइनल रिपोर्ट दायर करेगी। फाइनल रिपोर्ट में बताएगा जाएगा कि इस केस में कोई ऐसा सुबूत नहीं मिला जिससे आरोपपत्र दायर किया जा सके। पुलिस की जांच रिपोर्ट से कोर्ट अगर संतुष्ट हो जाएगा तब केस को बंद करने का निर्देश दिया जाएगा। पुलिस अधिकारी का कहना है कि बृजभूषण के खिलाफ पाक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कराना पहलवानों की बहुत बडी साजिश थी। पहलवानों को पता था कि पीड़िता बालिग है बावजूद इसके उसे नाबालिग बताकर जानबूझ कर झूठी शिकायत कर मामले को तूल देने की कोशिश की गई। बृजभूषण को फंसाने का बड़ा षडयंत्र रचा गया। पुलिस फाइनल रिपोर्ट में इस बात का जिक्र करेगी। कोर्ट के समक्ष महिला पहलवानों व उनके समर्थकों का साजिश के बारे में विस्तार से जिक्र करेगी।