नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। यहां कंपनियों में चोरी के अलावा बदमाश जहां घरों से कीमती सामान उड़ा रहे हैं। वहीं कई जगह से मोबाइल फोन पर भी चोरी किए गए हैं। नो एडा क्रा इम न्यूज ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 में निपोन कोनयो इंडिया प्रा. लि. में काम करने वाले अरूण सिंह एवं नवीन सिंह ने शिकायत दर्ज करायी है कि उनकी कंपनी से बड़े पैमाने पर ऑयल फिल्टर व ब्रेक पैड चोरी किए गए हैं। उन्होंनेन्हों ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो कंपनी में काम करने वाले मोहित पुत्र राजेन्द्र व सोनू पुत्र लखीचंद तथा माहले फिल्टर सिस्टम प्रा.लि. में ट्रक ड्रा ईवर कासिम कंपनी से एयर फिल्टर व ब्रेक पैड ले जाते हुए दिखा। इन लोगों ने अभी तक ले जाए गए सामान को वापस नहीं किया है। वहीं थाना फेस-3 में आदित्य जयसवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने दोस्त अमरेश दुबे के साथ ममूरा गली नंबर 7 में रहते हैं। बीते दिनों वह सुबह छत पर टहल रहे थे। इस दौरान उनके कमरे से 3 मोबाइल फोन चोरी हो गए। इसी थाना क्षेत्र के ममूरा में रहने वाले मोहित कुमार के कमरे से भी ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन चोरी हो गया।