नूंह। हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। नूंह में आज भी कर्फ्यू जारी है। उपद्रव को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लागू की है। आज भी इंटरनेट सेवा बंद है। मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है। पुलिस ने अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, हिंसक घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह पहुंच गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, आज बुधवार को उपद्रवियों ने मीट की चार दुकानों में तोड़फोड़ की और एक बाइक को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवी मौके से फरार हो गए। बता दें कि हिंसा की आशंका के चलते गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटौदी इलाके में इंटरनेट सेवा आज भी बंद है। नूंह में हुई हिंसक घटना के बाद पलवल जिले में हुए उपद्रव को लेकर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस ने सोमवार और मंगलवार को हुई हिंसा को लेकर जिला के विभिन्न थानों में 250 अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
सीएम मनोहर लाल ने की शांति बनाए रखने की अपील
मेवात में हुई हिंसा को लेकर सीएम मनोहर लाल ने शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही सीएम ने कहा है कि हरियाणा पुलिस की 30 और 20 पैरामिलिट्री फोर्स की यूनिट केंद्र से हमें मिली है। 14 युनिट नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद और एक गुरूग्राम में भेजी गई है। सीएम ने कहा है कि षड्यंत्रकारियों की लगातार पहचान की जा रही है। अभी तक कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।