नई दिल्ली। गुरुग्राम में बजरंग दल के नेता प्रदीप शर्मा की मौत के बाद पूरे जिले में आक्रोश बढ़ गया है। इसके खिलाफ बुधवार को बजरंग दल ने पूरे एनसीआर में प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। बजरंग दल ने गुरूग्राम, पलवल, नोएडा और दिल्ली में प्रदर्शन किए। उधर गुरुग्राम पुलिस हाई अलर्ट पर है। शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर आरएएफ की दो कंपनियों को तैनात किया गया है। एक कंपनी सोहना में और एक बादशाहपुर इलाके में तैनात की गई है। वहीं भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विश्व हिन्दू परिषद ने बुधवार सुबह जीटीबी नगर में प्रदर्शन किया। परिषद के नेताओं ने कहा कि कुछ लोग जिहाद के नाम पर देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। आज का सांकेतिक प्रदर्शन ऐसी ताकतों को चेताने के लिए किया जा रहा है। पुलिस ने ड्रोन से प्रदर्शन स्थल की निगरानी की। वहीं नूंह में हुई हिंसक झडप के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने आज बुधवार को सेक्टर 21 ए नोएडा स्टेडियम से विरोध मार्च निकाला। मामले में कार्रवाई को लेकर विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों द्वारा सेक्टर-27 स्थित जिला अधिकारी कैंप कार्यालय पर ज्ञापन दिया जाएगा। वहीं नूंह में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने साहिबाबाद में इंदिरापुरम सीआईएसएफ रोड पर प्रदर्शन कर रोष जताया है। इसके साथ ही हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इंदिरापुरम के कनावनी में एक पुतला दहन किया है। इस दौरान सीआइएसफ रोड पर लंबा जाम लग गया।