ग्वालियर। दो दिन से हो रही तेज बारिश में दो लोगों की मौत उफनते नाले में गिरकर डूबने से हो गई है। पहली घटना शहर के बहोड़ापुर इलाके में हुई है। जबकि दूसरी घटना डबरा सिमरिया के करियावटी में हुई है। घटना के बाद पुलिस व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर दोनों शव को बाहर निकलवाया है। पुलिस ने शवों को निगरानी में लेकर मर्ग कायम किया है। साथ ही पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिए हैं। इस घटना पर जिला प्रशासन ने दोनों मृतक के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। बता दें ग्वालियर में मंगलवार रात से तेज बारिश शुरू हुई थी, जो लगातार जारी रही है। लगातार बारिश से ग्वालियर के नदी और नाले उफान पर आ गए थे, जिस कारण शहर में कई जगह पानी भर गया था। कई नाले सड़कों पर ओवरफ्लो होकर बह रहे थे। ऐसे ही उफनते और बहते नालों में दो लोग हादसो का शिकार हुए हैं। शहर के बहोड़ापुर क्षेत्र में बुधवार दोपहर नाला उफान पर था। सड़क पर पानी भरे होने के कारण नाला और सड़क में अंतर समझ नहीं आ रहा था।