नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना झंडा चैक जेजे कॉलोनी बवाना के पास की है। नाबालिग का झगड़ा अपने ही रिश्तेदार से हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक की उम्र 16 वर्ष थी। फिलहाल नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली कि एक नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या की गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नाबालिग का तीन अन्य नाबालिगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान आरोपी नाबालिग ने पीड़ित के पीठ व पेट में चाकू से हमला किया।