गुरुग्राम। शिवाजी नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को नकली नोट सप्लाई करने आए एक आरोपित को धर दबोचा। उसके पास से एक लाख 87 हजार के नकली नोट बरामद किए गए। आरोपित की पहचान नूंह के मूलथान निवासी सलीम उर्फ मटका के रूप में की गई। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया आरोपित ने प्रारंभिक पूछताछ में नकली नोट की फैक्ट्री की बात स्वीकार की है। पुलिस टीम जल्द ही नोट छापने की फैक्ट्री में रेड करेगी और इसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए नूंह में छापेमारी की जाएगी। एसीपी ने बताया कि शिवाजी नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक राजीव चौक के पास कोर्ट की पार्किंग में नकली नोट सप्लाई करने के लिए खड़ा है। इस पर सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच के प्रभारी इस्पेक्टर पंकज कुमार की टीम ने मौके से आरोपित सलीम को 1.87 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नूंह, सोहना, गुरुग्राम में आटो रिक्शा चलाता है। वह अपने अन्य साथी के कहने से नकली नोट मार्केट में लेकर आया था उसे एक लाख रुपयों के जाली नोटों पर 10 हजार रुपये का कमीशन मिलता था। नकली नोट चलाने के लिए वह पहले भी दो-तीन बार गुरुग्राम आ चुका था।