साहिबाबाद। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस सक्रिय हुई। दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्षों में लात-घूसें चलते हुए दिख रहे हैं। वीडियो साहिबाबाद कोतवाली के सामने का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि किसी भी ओर से शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। कोतवाली के सामने मारपीट घटना होने की पुलिस को भनक तक नहीं लगी है। इससे सतर्कता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।एक्स अकाउंट से एक 15 सेकेंड का वीडियो अपलोड किया गया। इस वीडियो में दो ईरिक्शा खड़े हैं। एक मेट्रो स्टेशन के बाहर दो पक्षों में मारपीट हो रही है। जमकर लात घूसे चल रहे हैं। दो महिलाएं युवकों का बीच-बचाव कर रही हैं। मौके पर जमकर चीख पुकार मच रही है। आसपास खड़े लोग देख रहे हैं।वीडियो के साथ दावा किया गया है कि यह साहिबाबाद कोतवाली के सामने का है। कोतवाली के सामने मारपीट हुई। रात में पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब वीडियो वायरल हुआ। तब अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि वीडियो के आधार पर पहचान का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।