दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया साहिल, पुलिस करेगी गहन पूछताछ

Must read

हरिभूमि न्यूज, नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की लड़की की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या करने के मामले में आज मंगलवार को आरोपी साहिल खान को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने आरोपित को सोमवार को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था। साहिल सजा से बचने के लिए हर तरकीब अपना रहा है। वह पूछताछ में लगातार बात बदल रहा है। जानकारी के मुताबिक हत्या के बाद सबसे पहले उसने रिठाला जाकर वहां हथियार छिपा दिया था। इसके आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए बुलंदशहर जाते वक्त दो बसें बदली थी।
उल्लेखनीय है कि रविवार रात को शाहबाद डेरी इलाके में एक सिरफिरे आशिक द्वारा 16 साल की किशोरी की सड़क किनारे सरेआम दर्दनाक तरीके से चाकू मारकर की गई हत्या की वारदात ने दिल्ली सहित देशभर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक, दोस्ती तोड़ने पर रविवार रात सिरफिरे का अचानक किशोरी से आमना-सामना हो जाने पर उसने आपा खो दिया और किशोरी को दबोच कर कमर से चाकू निकाल पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। बता दें कि करीब 66 सेकेंड के बीच उसने किशोरी पर को न केवल 34 बार चाकू घोंपा बल्कि लहूलुहान होकर जमीन पर गिरने के बावजूद उसने पांच बार लात मारी व सड़क किनारे से पत्थर उठाकर उससे भी सिर पर छह बार वार कर बुरी तरह चेहरे को कुचल दिया। सनकी के सिर पर इस कदर भूत सवार था कि जब तक किशोरी मरी नहीं उसने वार करना नहीं छोड़ा। सड़क किनारे आरोपित साहिल खान जिस समय वारदात को अंजाम दे रहा था लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने भी बीच बचाव की कोशिश नहीं की।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article