दो ट्रकों की टक्कर में चार कांवड़ियों समेत पांच लोगों की मौत

Must read

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली में बुधवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में चार कांवड़ियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हुए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि हादसे के बारे में रात 12 बजकर 44 मिनट पर सूचना मिली। उसने बताया कि दुर्घटना के बाद वहां से भाग गये एक ट्रक चालक को बाद में संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान संदीप कुमार (32), रजत (24), आर्यन (19) और जगमिंदर बल्हारा (56)के रूप में हुई है। उसने बताया कि घायल ट्रक चालक राजू को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा में पंजीकृत एक ट्रक जी.टी. करनाल रोड पर डिवाइडर से टकरा गया और दूसरी ओर कांवड़ियों को ले जा रहे एक अन्य ट्रक से भिड़ गया। आरोपी चालक समयपुर बादली में एसजीटी नगर में मां जगदंबा रोड लाइंस के लिए काम करता है।

सिंह ने बताया कि आरोपी चालक ने हरियाणा के कैथल में ट्रक में चावल लादा था और उसे दिल्ली के हमीदपुर गांव में उतार दिया था तथा उसके बाद वह ईंधन भराने के लिए आजादपुर जा रहा था जहां रास्ते में यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि घायलों को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल और जहांगीरपुरी के जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इस हादसे में कुल 14 लोग घायल हुए तथा चार लोगों की मौके पर मौत हुई एवं ट्रक चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता जगमोहन के बयान के आधार पर हमने अलीपुर थाने में धाराओं 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया है। (कांवड़िये वाले) ट्रक को टक्कर मारने वाले दूसरे ट्रक के चालक को समयपुर बाली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। वह दुर्घटना के बाद भाग गया था।” उन्होंने कहा कि आरोपी चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के पप्पू कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस ने कहा कि घायलों की पहचान दिनेश, सुनील अग्रवाल, जगमोहन, कमल अग्रवाल, बादल, अभिषेक कुमार अग्रवाल, आशीष, चिराग चावला, तरूण , लोकेश, नवीन राज, शुभम गिरि, शिवा और संदीप के रूप में की गयी है और उन सभी की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article