दिल्ली में जोरदार बारिश के बाद कई इलाकों में लंबा जाम, सड़कें बनी तालाब

Must read

नई दिल्ली। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश की वजह से लोगों को परेशान करने वाली उमस और गर्मी से राहत मिली। दूसरी तरफ काफी देर से जारी बारिश के बाद राजधानी की सड़कों पर घर से बाहर निकले लोग कई तरह की समस्याओं से भी दो चार हुए. बारिश से बचने के लिए दिल्ली वालों ने बड़े-बड़े पेड़ और मेट्रो शेड का सहारा लेते देखे गए, लेकिन तेज बारिश की वजह से खुद को भींगने से बचा नहीं सके. वहीं जलभराव की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जाम का नजारा भी देखने को मिला। दिल्ली के आईटीओ बारिश होने के कारण भारी जाम देखने को मिला. वाटर लॉगिंग की वजह से लोग वाहनों से रेंगते नजर आए। आईटीओ पर जाम का ऐसा नजारा था कि वाहन चालक पटरियों से आड़े-तिरछे किसी तरह निकलते दिखाई दिए. वहीं बीच सड़क पर पूरी तरह से जम लग गया। दूसरी नई दिल्ली के आल इंडिया रेडियो, योजना भवन, रायसीना रोड, संसद मार्ग, अशोका रोड, के कामराज मार्ग, इंडिया गेट व अन्य इलाकों में बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बारिश बंद होने का इंतजार करते नजर आए। खासतौर से बाइक से ऑफिस जाने वाले लोग पेड़ के नीचे खड़े होकर बारिश रुकने का इंतजार करते नजर आए. बारिश की वजह से आफिस जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कुछ लोग बारिश से खुद को बचा नहीं पाने की वजह से वाहन अपने गंतव्य की ओर भी जाते हुए दिखाई दिए, लेकिन दिल्ली के कई स्थानों पर जलभराव की वजह से जाम में फंसे नजर आए। बारिश की वजह उत्पन्न जलभरास की समस्या ने एमसीडी की तैयारियों की भी पोल खोलकर रख दी. भारी बारिश के कारण यूपी के गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में भी जलभराव का नजारा देखने को मिला। बता दें कि गुरुवार सुबह से दिल्ली एनसीआर में बारिश जारी है. सुबह से आसमान में काले बदल छाए हुए हैं मौसम खुशनुमा है और लोग चाय पकौड़े और समोसे का लुत्फ भी उठाने में मशगूल हैं. तेज बारिश की वजह से लोगों को गर्मी और उमस दोनों से राहत मिली है। दिल्ली के तापमान में भी गिरावट आई है। भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले चार से छह दिन कि बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की और भारी बारिश भी हो सकती है। जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आईएमडी ने दिल्ली के वेदर को देखते हुए येलो अलर्ट अलर्ट जारी किया है। लोगों को बारिश से सतर्क रहने और निचले इलाकों में जलभराव की चेतावनी दी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article