नई दिल्ली। जाफराबाद इलाके में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक शख्स ने पत्नी को तलाक दे दिया। इतना ही नहीं उसने दहेज के लिए पत्नी पर बहुत जुल्म किए। 30 वर्षीय महिला की शिकायत पर भजनपुरा थाना ने प्राथमिकी की है। पीड़िता परिवार के साथ नूर ए इलाही में रहती है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों के बाद पति व ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था। वह उसपर दबाव डालते थे मायके से रुपये लाने का। न लाने पर उसकी पिटाई करते थे। महिला की शिकायत पर भजनपुरा थाना पुलिस ने प्राथमिकी पंजिकृत की। पीड़िता का आरोप है कि पति दहेज लाने को लेकर पति पीटता था। पिटाई के बाद भी जब महिला दहेज नहीं लाई तो उसे तलाक दे दिया। आठ जुलाई को भी दहेज को लेकर पति का महिला से झगड़ा हुआ था। आरोप है सबके सामने पति ने तलाक दे दिया।