अमृतस । भारत ने शुक्रवार को तीन पाकिस्तानी नागरिकों को छोड़ा, जबकि पाकिस्तान ने भी तीन भारतीय कैदियों को रिहा किया है। भारतीय कैदी अटारी बार्डर पहुंच गए हैं, जबकि पाक कैदियों ने भी वतन वापसी कर ली है। उत्तर प्रदेश निवासी तीन भारतीय 21 जून 2022 को पाकिस्तान में अपने रिश्तेदारों को मिलने के लिए गए। इनके पास तीस दिन का वीजा था। वापसी के दौरान तीनों जब पाकिस्तानी कस्टम के पास जांच के लिए पहुंचे तो इनसे तीन पिस्टल बरामद हुए थे। ऐसे में इन तीनों के खिलाफ पाकिस्तान में केस दर्ज हुआ है और दो महीने की कैद हुई।
सजा पूरी होने के बाद शुक्रवार को तीनों अटारी बार्डर के रास्ते भारत में पहुंचे। इसके बाद यहां से इन तीनों को रेड क्रास से गुरु नानक देव अस्पताल ले जाया गया। अब यूपी की पुलिस को सूचित किया गया है। जो कि इन्हें यहां से लेकर जाएंगे। वहीं, पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में रहते अपने रिश्तेदारों को मिलने आए तीन पाकिस्तानी नागरिकों को शुक्रवार को अटारी बार्डर के रास्ते वापस उनके घर भेज दिया गया।
तीनों पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद बिलाल, रसूल ताउस, बेगम इरशाद रसूल सितंबर 2018 में उरी के रास्ते भारत आए थे। इसके बाद पुलवामा हमला और फिर लाकडाउन हो गया। उक्त लोग कानूनी तौर पर वापस जाने की प्रक्रिया में जुटे रहे। जिसके बाद अब उन्हें एग्जिट लेटर मिलने के बाद शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की पुलिस अमृतसर लेकर आई और अटारी बार्डर के रास्ते तीनों को अपने घर भेजा गया।