नोएडा। शहर के पॉश सेक्टर ओमेगा स्थित जज सोसायटी में विदेशी नागरिक ड्रग्स फैक्ट्री चला रहे थे। पुलिस ने मौके से दो विदेशी नागरिकों की गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मौके पर ड्रग्स फैक्ट्री चलती हुई मिली है और 20 किलो से अधिक की ड्रग्स बरामद हुई है।
अभी आकलन किया जा रहा है कि मौके पर कुल कितनी ड्रग्स मिली है। पूर्व में 16 मई को सूरजपुर में पकड़ी गई ड्रग्स फैक्ट्री के मामले में जेल गए आरोपित चिड़ी को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की थी। इसी पूछताछ में पता चला कि ग्रेटर नोएडा में एक और ड्रग्स फैक्ट्री चल रही है, इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दूसरी ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ी है। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि रिमांड पर लाए गए विदेशी नागरिक से पूछताछ के दौरान दूसरी फैक्ट्री की जानकारी मिली। मौके पर छापेमारी की जा रही है। आशंका है कि यह फैक्ट्री भी करीब 1 साल से संचालित हो रही थी। यहां से ड्रग्स की सप्लाई विदेश में भी होती थी। बता दें कि 16 मई को सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के थीटा दो सेक्टर स्थित तीन मंजिला मकान में चल रही ड्रग्स फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। मौके से 300 करोड़ की 46 किलोग्राम ड्रग्स बरामद हुई थी और नौ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था।