जयपुर। बगरू विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. कैलाश वर्मा ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को उन्होंने बगरू नगर पालिका क्षेत्रों को दौरा कर लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान उन्हें जनता का अपार प्यान और आशीर्वाद मिला। इस दौरान उन्होंने मतादाताओं से बात करते हुए कहा कि आप सभी ने बगरू में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने का जो प्रण लिया है हम उसके हुदय से आभारी है। इस दौरान उन्हें केलों से तौला गया। वहीं इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी और प्रभु श्री राम से उनके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की कामना की। वहीं मंगलवार को डॉ. कैलाश का ग्राम पंचायत मुहाना का दौरा किया था। यहां की जनता ने उन्हें पूरा समर्थन देने का ऐलान किया। वहीं कैलाश ने इस दौरान लोगों को आभार व्यक्त किया।