पलवल। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव मीत्रोल के निकट ट्रक ट्राला और कैंटर की भिड़ंत में कैंटर वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल को निकट के अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया। जहां घायल चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कैंटर वाहन के परिचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। विनोद कुमार निवासी गांव काशीमपुर यूपी ने मुंडकटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वाहन पर क्लीनर का काम करता है। 10 अक्टूबर को वह और शिव कुमार निवासी गांव काशीमपुर के साथ कैंटर में सवार होकर कानपुर से फरीदाबाद के लिए जा रहे थे। कैंटर को शिवकुमार चला रहा था। जब वह गांव मीत्रोल के निकट पहुंचे तो लापरवाह ट्रक ट्राला के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। कैंटर चालक शिवकुमार ने अपने वाहन को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन चालक वाला हिस्सा ट्रोला में अन्दर घुस गया।