मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में टॉफी का लालच देकर चार साल की एक बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में चार साल की एक बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी एक फैक्ट्री में काम करने वाले नावेद नामक 35 वर्षीय व्यक्ति ने उसे टॉफी का लालच दिया और उसे सुनसान जगह ले गया, जहां उसने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि लड़की ने घर लौटकर अपने परिजन को घटना के बारे में बताया, इस पर उन्होंने नावेद को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।