गुरुग्राम। सेक्टर-53 थाना क्षेत्र के गांव वजीराबाद स्थित एक घर में रखे पटाखों में विस्फोट होने से आग लग गई। हादसे में दम घुटने से पिता की मौत हो गई, वहीं बेटे का इलाज आर्टिमिस अस्पताल में चल रहा है। थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, गांव वजीराबाद के माता चौक के पास 45 वर्षीय रामनिवास अपने परिवार के साथ रहते थे। रामनिवास स्कूल बस चलाते थे। आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार शाम सात बजे रामनिवास के घर में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद घर में आग लग गई। इस दौरान रामनिवास व उनका बड़ा बेटा यशवीर(12) घर में ही थे। पत्नी और आठ वर्षीय छोटा बेटा घर के बाहर मौजूद थे। घर में आग लगने की वजह से काफी धुआं भर गया। इसमें रामनिवास और यशवीर दम घुटने से बेहोश हो गए। लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया। दोनों लोगों को आर्टिमिस अस्पताल ले जाया गया। यहां रामनिवास ने दम तोड़ दिया, वहीं यशवीर की हालत भी ठीक नहीं है। सेक्टर-53 थाना पुलिस और सीन ऑफ क्राइम टीम ने मौका मुआयना किया। घर से बड़ी मात्रा में जले हुए पटाखे बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में रामनिवास की पत्नी ने बताया कि उनके पति बच्चों की जिद पर दिवाली के लिए पटाखे लाए थे। शाम सात बजे वह घर के बाहर बैठी थीं, इसी दौरान घर में आग लग गई। पटाखे में आग किस वजह से लगी। इसी जानकारी उन्हें नहीं है।