मुरादनगर। घरेलू कलह में युवक ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बिलाल मस्जिद के पीछे शौकीन परिवार समेत रहते हैं, उनका बेटा फारूक (25) पुताई का काम करता था, बुधवार रात वह अपने कमरे में गया, काफी देर तक बाहर नहीं आने पर परिजन वहां पहुंचे तो देखा फारूक का शव फंदे से लटका हुआ है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि घरेलू कलह में युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।