नोएडा। फ्रीडम 251 योजना के तहत सस्ते फोन देने के नाम पर किये गए 2,700 करोड़ रुपए के घोटाले के मुख्य आरोपी मोहित गोयल एक बार फिर चर्चाओं में है। नोएडा पुलिस ने आरोपी की 30 लाख रुपए के जेवर को कुर्क कर लिया है। मोहित गोयल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही उसके नौकर जयराम सिंह के खिलाफ एक्शन लिया गया है। आरोपी ने घोटाला 2017 में किया था। यह कार्रवाई कोतवाली 24 पुलिस ने की है। मोहित गोयल की सेक्टर-63 में रिगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी थी। कंपनी ने देशभर के उपभोक्ता से 251 के हिसाब से ऑनलाइन पैसे ले लिए, लेकिन वादे के मुताबिक समय पर स्मार्ट फोन की डिलिवरी नहीं दे पायी। पूछताछ करने वालों को कंपनी बरगलाई रही और आखिर कंपनी बोरिया बिस्तर समेट कर चंपत हो गयी। उस दौरान सैकड़ों लोगों कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके आधार पर मोहित गोयल को जेल भेजा था।