नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर दीपक बाक्सर के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। पुलिस ने मकोका के तहत दर्ज मामले में आरोपपत्र दाखिल किया। दीपक बाक्सर पर जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग के क्राइम सिंडिकेट के सदस्य होने का आरोप है।
दीपक को दिल्ली पुलिस ने मैक्सिकों से मकोका मामले में गिरफ्तार किया था और पांच अप्रैल को पुलिस उससे भारत लेकर आई थी। गैंगस्टर और उसके सहयोगियों पर संगठित अपराध सिंडिकेट के सदस्य हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, जबरन वसूली आदि जघन्य अपराधों में शामिल हैं। इस संगठित अपराध सिंडिकेट के सदस्यों के खिलाफ 70 से अधिक मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर को मैक्सिकों से पांच अप्रैल को भारत लाने के बाद उससे की लगातार पूछताछ के बाद से उसके गिरोह के बदमाशों की सूची तैयार उनके ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर दबोच लिया गया। इनकी गिरफ्तारी से दिल्ली समेत पड़ोसी राज्यों में की गई हत्या, हत्या के प्रयास व जबरन वसूली के 25 मामले सुलझाने का दावा किया गया है।