गाजियाबाद । संदिग्ध परिस्थिति में सोमवार रात एक किशोर की मौत हो गई। स्वजन का आरोप है कि किशोर को डेढ़ माह पहले कुत्ते ने काटा था। तीन दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ी। इसके बाद अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने बताया कि रेबीज का संक्रमण हो गया है। उसे दिल्ली के जीटीबी और एम्स लेकर गए, लेकिन यहां भी चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। विजय नगर की चरण सिंह कॉलोनी में रहने वाले याकूब कामगार हैं। उनके तीन बेटी और दो बेटे हैं। बड़े बेटे शावेज की शनिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। याकूब के चाचा मतलूब ने बताया कि शावेज बदहवास हो रहा था और उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। उन्होंने बताया कि डेढ़ माह पहले मोहल्ले के एक पालतू कुत्ते ने उसके काट लिया था। शावेज को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने कहा कि रेबीज के संक्रमण के लक्षण लग रहे हैं। उनके पास इसका इलाज नहीं है। इसके बाद किशोर को स्वजन जीटीबी और एम्स में ले गए। सोमवार रात आठ बजे उसकी मौत हो गई। मतलूब का कहना है कि शावेज ने कुत्ते के काटने के बारे में पहले नहीं बताया था। इसीलिए उसे वैक्सीन भी नहीं लगवाई गई थी। शावेज का शव स्वजन बुलंदशहर में ताजपुर गांव स्थित पैतृक निवास ले गए हैं। आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाली एक महिला आवारा कुत्तों को खाना खिलाती हैं। कुत्तों को भगाने पर वह लोगों को धमकी देती हैं। इससे पहले भी कुत्ते कई महिलाओं को काट चुके हैं।