नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर बाजार में एक इमारत में गुरुवार सुबह आग लग गई। सुबह 9 बजे लगी आग में कोई घायल नहीं हुआ। इस संबंध में दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग इमारत के तहखाने में लगी, जहां कुछ मशीनें रखी हुई थीं। अधिकारी ने बताया कि चार दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया और आग पर काबू पाने में 30 मिनट लग गए। आग किस वजह से लगी थी अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है। इससे पहले बुधवार यानी 18 अक्टूबर को राजधानी से आग लगने की दो घटनाएं आई थी। पहली घटना औद्योगिक क्षेत्र बवाना इलाके की है जहां आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सेक्टर-5 स्थित प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि बगल में जुराब बनाने वाली फैक्ट्री को भी आग की लपेट में आ गई। यही नहीं, आग के कारण प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री की इमारत का एक हिस्सा ढह गया, इस वजह से जुराब बनाने वाली फैक्ट्री की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।आग बुझाने के लिए 26 फायर टेंडर बुलाने पड़े।आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बवाना के सेक्टर-5 में प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में आग और धुएं के गुबार देखकर औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।