गुरुग्राम। एसबीआई बैंक की खाताधारक महिला जब ऑनलाइन पेमेंट कर रही थी तो उसकी पेमेंट नहीं हो पा रही थी। इस पर महिला ने कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की लेकिन कॉल का जवाब नहीं मिला। इसके बाद दूसरी तरफ से कॉल आई और व्यक्ति ने अपने आपको एसबीआई कस्टमर केयर से बताया और उसने उसे पेमेंट की प्रक्रिया समझाते हुए उसके खाते से 66 हजार रुपये निकालकर उसका खाता पूरी तरह साफ कर दिया। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शिकायतकर्ता महिला अनीता ने बताया कि कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने कॉल पर रहते ही उसका खाता साफ कर दिया।