नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। दोनों ऐशोआराम की जिंदगी जीने के लिए वाहन चोरी करते थे। दिल्ली के विभिन्न इलाकों से वाहन चोरी कर ये उसे मायापुरी के एक रिसीवर को बेच देते थे।
इनकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक व एक स्कूटी बरामद की गई है। चोरी के छह वाहन बरामद कर क्राइम ब्रांच ने छह मामले सुलझाने का दावा किया है। विशेष आयुक्त, क्राइम ब्रांच, रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक गिरफ्तार के किए वाहन चोरों के नाम शानू सैफी व अबू जैद उर्फ मामा है। दोनों शाहीन बाग के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो वाहन चोरों के बारे में सूचना मिली। जिसके बाद उक्त जानकारी को और विकसित किया गया। कई इलाकों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया। फुटेज दिखाकर मुखबिरों के जरिए दो संदिग्ध शानू सैफी व अबू जैद की पहचान की गई। तकनीकी और मैनुअल सर्विलांस से दोनों की लोकेशन शाहीन बाग इलाके में मिली। जिसके बाद संयुक्त आयुक्त एसडी मिश्रा, डीसीपी अंकित सिंह, एसीपी पंकज अरोड़ा व इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में एसआइ सुभाष, एएसआइ बीपल, हवलदार विजय, रौशन, जय सिंह, मुकेश व सिपाही प्रवीण की टीम ने शाहीन बाग के श्रम विहार कट, मेन रोड के पास बाइक सवार दोनों को बिना नंबर प्लेट वाली बाइक के साथ दबोच लिया। जिपनेट से मोटर साइकिल, कल्याणपुरी से चोरी की पाई गई। दोनों से पूछताछ दिल्ली के विभिन्न इलाकों में खड़ी चोरी की पांच और बाइक व स्कूटी बरामद की गई। मोहम्मद शानू सैफी ने पूछताछ में बताया कि वह अबू जैद उर्फ मामा के साथ मिलकर दोपहिया वाहन चोरी करता था। चोरी के वाहनों को अन्य अपराध में उपयोग करने के बाद ये लोग उसे कहीं भी पार्क कर देते थे। बाद में चोरी के वाहनों को मायापुरी के रहने वाले सरवर उर्फ तसलीम उर्फ कुतुबद्दीन को बेच देता था। अबू जैद गरीब परिवार से है। वह पहले अपने निवास के पास दोपहिया मरम्मत की दुकान खोल ली। इसी बीच मोहम्मद शानू से संपर्क हो जाने पर आसान पैसा कमाने के लिए उसने भी वाहन चोरी करना शुरू कर दिया