नई दिल्ली। आम आदमी पाटी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथा समन जारी किया है। सीएम को मामले में 18 जनवरी को पेश होने के लिए कहा है। ईडी ने शराब घोटाले के सिलसिले में सीएम केजरीवाल को चौथा समन जारी किया है। एजेंसी ने पूछताछ के लिए उन्हें पेश होने को कहा है। इस बार भी केजरीवाल ईडी के सामने जाएंगे, इसकी संभावना कम ही है। 18 जनवरी को केजरीवाल का गोवा का दौरा प्रस्तावित है, पाटी सूत्रों के अनुसार 18 से लेकर 20 जनवरी तक वह गोवा में रहेंगे। इससे पहले आए समन पर ईडी को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा था कि वह राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं, लेकिन एजेंसी की किसी भी प्रश्नावली का जवाब देने के लिए तैयार हैं। केजरीवाल ने इससे पहले दो नवंबर और 21 दिसंबर के दो समन पर ईडी के सामने पेश होने से इंकार कर दिया था और नोटिस को ‘अवैध’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था।