गुरुग्राम। गुरुग्राम में घर में काम करने वाली एक महिला ने एक कुत्ते को बुरी तरह से लिफ्ट में पटक पटक कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस बात की खुलासा एक वायरल वीडियों से हुआ है। गौरतलब है कि गुरुग्राम से एक 21 सेकंड का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें घरेलू सहायिका लिफ्ट में पालतू कुत्ते को बेरहमी से पटकते हुए नजर आ रही है। यह वीडियो गुरुग्राम के सेक्टर-109 का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पालतू कुत्ते को घुमाकर ला रही घरेलू सहायिका ने लिफ्ट में एक कुत्ते को पटक-पटक कर घायल कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो चला है। कहा जा रहा है घूमकर आते वक्त कुत्ते ने मेड पर हमला कर दिया था। फिलहाल अभी तक पुलिस थाने में इसकी कोई शिकायत नहीं दी गई है।