ग्रेटरनोएडा। अल्फा दो सेक्टर में प्रॉपर्टी डीलर ने कुतिया से दुष्कर्म करने का घिनौना मामला प्रकाश में आया हैन् कुतिया सेक्टर की गलियों में घूमती थी। मामले में पशु प्रेमी की तरफ से आरोपित प्रापर्टी डीलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि पुलिस जब आरोपित को पकड़ने पहुंची तो उसने कुतिया को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया।कुतिया को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि अल्फा दो सेक्टर में रहने वाली पशु प्रेमी प्रीति सिरोही ने सूचना दी कि उनके मकान के पास गली में एक कुतिया रहती है।पड़ोस में रहने वाला सोनवीर कुतिया को अपने घर ले गया। कुछ देर बाद कुतिया के रोने की आवाज आने लगी। प्रीति ने मौके पर पहुंचकर कुतिया को बचाने की कोशिश की, तो आरोपित ने गेट अंदर से बंद कर लिया। कुतिया को छत से नीचे फेंक दिया।आरोप है कि कुतिया के खून निकलने लगा। आरोप है कि आरोपित ने कुतिया के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद सेक्टर के लोग एकत्र होकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।