नई दिल्ली। पंजाब से दिल्ली आ रहे किसानों तथा पुलिस के बीच बड़ा टकराव हो गया है। बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले किसानों के ऊपर दागे जा रहे हैं। आंसू गैस के गोलों से जब प्रदर्शनकारी नहीं रूके तो हरियाणा पुलिस ने रबर की गोलियां बरसा दी हैं। समाचार लिखे जाने तक रबर की गोलियों से कई किसान व रिर्पोटिंग कर रहे पत्रकार भी घायल हो गए हैं। एक गोली आज तक टीवी चैनल के रिपोर्टर सतेन्द्र चौहान को भी लग गई है। पंजाब व हरियाणा के बॉर्डर पर हालात बेकाबू होते हुए नजर आ रहे। किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के अन्नदाता किसानों तथा हरियाणा पुलिस के बीच सीधा टकराव हो गया है। इस टकराव के बीच प्रदर्शन करने दिल्ली आ रहे पंजाब के किसानों पर पुलिस तथा अर्धसैनिक बल ड्रोन के द्वारा आंसू गैस के गोले दागे रहे हैं।