फरीदाबाद।फरीदाबाद के एनआईटी जवाहर कॉलोनी गुरुग्राम रोड स्थित एक किराना का दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। दुकान मालिक का कहना है कि उनकी दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दुकान भरा लाखों का सामान जल गया है। जिससे दुकानदार को काफी नुकसान हुआ है। दुकान में कितने रुपयों का माल जला इसकी जांच की जा रही है।