गुरुग्राम। जिले के सेक्टर 17/18 थाना क्षेत्र के सरहौल में रहने वाले दो युवकों से किराये को लेकर पूर्व रूम पार्टनर ने साथियों के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस पर आरोपियों से रुपये लेकर समझौते की बात कहने का भी आरोप लगाया गया है।मूल रूप से बिहार के बक्सर निवासी बृजेश कुमार ने शिकायत में कहा कि वह नौ नवंबर से सेक्टर 18 के सरहौल में शनि मंदिर के पास किराये के कमरे में सादिर और सरफराज इनामुल के साथ रह रहे थे, लेकिन वह उनके ऑफिस से काफी दूर था, इसलिए उन्होंने 25 नवंबर को ही कमरा छोड़ दिया। सारा हिसाब करने के बाद वह सेक्टर 18 में ही बिमल यादव की गली में अपने एक अन्य दोस्त अनुराग के साथ रहने आ गए। आरोप है कि वह 26 नवंबर को अनुराग के साथ सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रहे थे, इसी दौरान सादिर, सरफराज व दो अन्य लोग आए और लाठी-डंडों से बृजेश व अनुराग से मारपीट की। आरोपितों ने बृजेश से कमरे का किराया भी मांगा। लहूलुहान करने के बाद सभी आरोपित वहां से भाग निकले।