नई दिल्ली। दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में कास्टिंग डायरेक्टर मयंक दीक्षित के साथ मारपीट हो गई। इसमें उनके गले और सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कास्टिंग डायरेक्टर मयंक दीक्षित की रविवार रात (2 जुलाई की रात) लक्ष्मी नगर इलाके में कार रिवर्स करने को लेकर हुई बहस के बाद कुछ लोगों ने पिटाई कर दी, जिससे उनकी गर्दन और सिर पर गंभीर चोटें आईं। आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उनकी तलाश के लिए इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।