नई दिल्ली। राजधानी के उत्तरी जिल में 29 नवंबर की रात एक शख्स राहुल ने लाहौरी गेट थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने अपने 32 वर्षीय नौकर अशोक कुमार पर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार होने की बात कही। काफी खोजने पर भी नौकर अशोक का कोई पता नहीं चला। लेकिन आरोपी अशोक को पुलिस ने यूपी के चंदपा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में ये बात सामने आई है। वो अपने घर की जरूरत को पूरा करने के लिए पहले घरों में नौकर का काम किया। फिर बाद में उसने अपने मालिक का विश्वास तोड़कर 17.5 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया। आरोपी को पुलिस ने यूपी के चंदपा इलाके से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के लोनी स्थित किराए के घर से रुपए से भरे बैग भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुटी है। बता दें शिकायतकर्ता राहुल चर्च मिशन रोड इलाके में खाद बीज का कारोबारी है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर लाहौरी गेट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी।