फरीदाबाद । टाउन पार्क से ऑटो में युवती को अगवा कर ग्रेटर फरीदाबाद में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वारदात में ऑटो चालक सहित तीन युवक शामिल थे। सेंट्रल थाना और क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की पुलिस ने घटना के आठ घंटे में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे आरोपित की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, 24 वर्षीय युवती एक कारखाने में काम करती है। रविवार को फोन पर उसकी अपने मंगेतर से कहासुनी हो गई थी। मूड खराब होने की वजह से वह घर से सेक्टर-12 टाउन पार्क पहुंच गई। इस दौरान उसकी बहन का फोन आया और उसे घर आने के लिए मनाया। रात के करीब पौने दस बजे युवती अपनी बहन के घर जाने के लिए टाउन पार्क के बाहर खड़े ऑटो रिक्शा में बैठ गई। रास्ते में चालक के दो दोस्त भी ऑटो में बैठ गए। इसके बाद ऑटो चालक उसे इधर-उधर घुमाने लगे। शक होने पर उसने विरोध किया, लेकिन युवकों ने उसका मुंह बंद कर मारपीट की और जान से मार देने की धमकी दी। युवती ने पुलिस को बताया कि जब स्वजन को फोन करने लगी तो ऑटो में सवार युवकों ने मोबाइल छीनने की कोशिश, जिस पर बाहर गिर गया। तीनों आरोपित उसे बीपीटीपी पुल को पार करते हुए ग्रेटर फरीदाबाद के सुनसान इलाके में ले गए। वहां दो युवकों ने दुष्कर्म किया। जैसे ही तीसरा युवक उसके पास आया तो युवती ने उसकी आंखों पर मिट्टी फेंक दी और भागते हुए जैसे-तैसे मुख्य सड़क पर आ गई। किसी राहगीर का फोन लेकर इसकी सूचना अपने स्वजन व पुलिस को दी। युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई। विभिन्न क्राइम ब्रांच की टीम भी इस मामले में जुट गई। युवती का मेडिकल कराया और बयान दर्ज किए। पुलिस ने कई ऑटो चालकों से पूछताछ की और आरोपितों तक पहुंच गई। आरोपित विष्णु संजय एन्क्लेव और दूसरा सनोज पर्वतीया कालोनी का रहने वाला है। दोनों को घटना के आठ घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि विष्णु ऑटो चालक है। आरोपित वीरेंद्र और सनोज ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था। विरेंद्र अभी फरार है। वह भी पर्वतीया कालोनी का रहने वाला है।