एफएएसआईआई और सीएचसीसी ने भारत –कनाडा संबंधों पर आयोजित किया सेमिनार

Must read

-भारत-कनाडा व्यापार, आर्थिक, और सांस्कृतिक संबंधों के बढ़ावे को एमओयू पर हस्ताक्षर

-अध्यक्ष डॉ.शूलपाणि सिंह ने कैनेडियन हिन्दू चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के 23 प्रतिनिधियों को किया सम्मानित

– दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित सेमिनार में  

नई दिल्ली। भारतीय लघु उद्योग संघ ( एफएएसआईआई) और कैनेडियन हिन्दू चैम्बर ऑफ कॉमर्स (सीएचसीसी) ने दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में संयुक्त रूप से भारत और कनाडा सहयोग पर एक सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार के दौरान भारत और कनाडा के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक, और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य के तहत एक महत्वपूर्ण समझौता में हस्ताक्षर हुए। इस समझौते से कैनेडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स और भारतीय उद्योग संघ (एफएएसआईआई), इंडिया हेरिटेज कल्चर एंड आर्ट्स ट्रस्ट (आईएचसीए) और इंडिया फाउंडेशन ऑफ साइट एंड एफिलिएट्स (एसआईटीईएफआई ) के बीच आपसी प्रतिबद्धता को मजबूत किया गया है।  इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण संगठन जैसे कि इंडिया हेरिटेज कल्चर एंड आर्ट्स ट्रस्ट और इंडिया फाउंडेशन ऑफ साइट एंड एफिलिएट्स ने सेमिनार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम का आयोजन एफएएसआईआई के अध्यक्ष डॉ. शूलपाणि सिंह, सीएचसीसी के अध्यक्ष नरेश कुमार चावला ने की। सेमिनारके प्रमुख पैनलिस्ट्स में कुशाग्र दत्त शर्मा, सीएचसीसी के उपाध्यक्ष,  महर्षि जानी, सीएचसीसी के महासचिव, और पद्म श्री कन्वल सिंह चौहान शामिल थे। एसआईटीईएफआई  के प्रमुख और संस्थापक अंकित प्रताप सिंह ने सेमिनार में अपने विचार रखे। वहीं एफएएसआईआई के अध्यक्ष डॉ. शूलपाणि सिंह ने कैनेडियन हिन्दू चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के 23 प्रतिनिधियों को मान्यता और सम्मान दिया गया, जो औषधिक, होटलियरी, निर्माण, शिक्षा, इमिग्रेशन, खनन, और आईटी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विविध पृष्ठभूमियों को दर्शाता है। यह विविधता इस सहयोग और विकास के लिए भारत और कनाडा के बीच सहयोग और विकास के लिए विभिन्न अवसरों को हाइलाइट करती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article