एक साल में हवाला के खिलाफ 3 कार्रवाई, 13 करोड़ की नकदी जब्त

Must read

सिरोही। सिरोही जिले से होकर गुजरते आबूरोड-पालनपुर फोरलेन से करोड़ों की नकदी की हवाला के जरिए हेर-फेर होती है। रीको पुलिस की ओर से रविवार को की गई कार्रवाई में 3.15 करोड़ कैश के साथ दो आरोपियों गिरफ्तार किया गया। इससे पूर्व भी रीको पुलिस ने करीब एक वर्ष की अवधि में तीन बार बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 31 जनवरी को 3.95 करोड़ कैश के साथ कार चालक समेत दो जनों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं 12 अक्टूबर 2022 को पुलिस ने 5.94 करोड रुपए नकदी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। ये कार्रवाई आबूरोड-पालनपुर फोरलेन से हवाला नेटवर्क के कनेक्शन की तरफ भी इशारा करता है। तीनों कार्रवाई दिलचस्प बात यह है कि पूर्व में भी गुजरात में चुनाव व मंगलवार को प्रदेश में आगामी चुनाव से पूर्व कार्रवाई को अंजाम दिया गया। हवाला नेटवर्क के जरिए बड़ी रकम अवैध रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजी जाती है। धन हस्तांतरण की इस अवैध प्रणाली में धन का लेन-देन दलालों के बड़े नेटवर्क से होता है। रकम का कुछ प्रतिशत अंश लेकर ये हवाला कारोबारी वाहनों में चोरी छुपे तरीके से कैश हस्तांतरण करते हैं। अधिकांशतया इस कार्य के लिए निजी लग्जरी वाहनों का प्रयोग किया जाता है।रविवार को पकड़ी गई 3.15 करोड़ की नगदी के मामले में रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि सोमवार को जोधपुर से आयकर विभाग की टीम ने रकम से सम्बंधित दस्तावेज प्राप्त कर जांच शुरू की। मामले में आरोपियों से हुई प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने सिरोही से रकम अहमदाबाद में किसी कमलेश शाह नाम के व्यक्ति को पहुंचाने की बात स्वीकार की है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article