नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश के बांदा जिले को ई-रिक्शे से शव को ले जा रहे एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच जारी है।
दरअसल दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके की पुलिस को मंगलवार शाम एक फोन आया जिससे जानकारी मिली कि एक ई-रिक्शे कोई शख्स एक शव को ले जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही पुलिस ने ई-रिक्शा चालक जगदीश को पकड़ लिया। पूछताछ में चालक जगदीश ने बताया कि वो दिल्ली के बेगमपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि उसकी मां धनवती देवी(65) लंबे समय से बीमार थीं और मंगलवार शाम को ही अस्पताल से डिस्चार्ज मिला था। लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया जिसके बाद वह ई-रिक्शा से उन्हें बांदा ले जा रहा था। पुलिस ने जगदीश की बात सुनकर जब शव का बाहरी परीक्षण किया तो कोई चोट के निशान नहीं मिले। लेकिन पुलिस ने शव को आरएमएल अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है और उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस जगदीश से आगे की पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जगदीश मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं लग रहा लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा खुलासा हो सकेगा।