ईस्टर्न पेरीफेरल पर चलते ट्रक में लगी आग

Must read

ग्रेटर नोएडा। ईस्टर्न पेरिफेरल पर मंगलवार सुबह एक ट्रक में भीषण आग लग गई। इसके बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना लोकल पुलिस और फायर विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची फायर विभाग की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। फायर विभाग गौतमबुद्ध नगर से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को तड़के करीब 3:11 बजे ईस्टर्न पेरिफेरल पर दनकौर कट के पास मोरना से नोएडा आते समय रोड पर चलते ट्रक के पिछले टायर में घर्षण के कारण आग लग गई। आग लगते ही पूरे ट्रक में फैल गई।क्योंकि ट्रक में रखें सरसो के तूरी की गड्डियों में आग पहुंच गई थी। इसके बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक को किसी तरह से रोका और कूद कर अपनी जान बचाई।इसके बाद इस अग्निकांड की सूचना फायर विभाग को दी गई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर पहुंची और 3 गाड़ियों की मदद से आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया गया। इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article